(धनेश गौतम )राजधानी शिमला में 3 से 5 अगस्त तक आयोजित राज्य स्तरीय जुडडो स्पर्धा में कुल्लू जिला के खिलाडिय़ों ने अपनी खेल प्रतिभा का जौहर दिखाते हुए 13 पदकों पर कब्जा जमा कर जिला का नाम रोशन किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए कुल्लू जिला जुडडो संघ के प्रधान व कोच रणवीर ठाकुर ने बताया कि स्तरीय जुडडो स्पर्धा में कुल्लू जिला के खिलाडिय़ों ने सराहनीय खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुये 5 स्वर्ण, 6 कांस्य व 2 रजत पदक जीत कर खूब धमाल मचाया। उन्होंने बताया कि अकादमी ऑफ मार्शल आर्ट की उर्वशी, एलएमएस की दीक्षा ठाकुर, काव्यांश शर्मा व तनीशा भानू व एवरीग्रीन पब्लिक स्कूल काईस के कर्ण ठाकुर ने इस स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीते।
जबकि मैक्स स्कूल के मन्नत ठाकुर, युशिका सूद, एलएमएस से क्षितिज वर्मा व श्रेया गुलेरिया, होली एंजल स्कूल से पार्थिव पठानिया, एवरीग्रीन पब्लिक स्कूल के वीरेंद्र ने कांस्य पदको पर कब्जा किया। इसी तरह से एवरीग्रीन पब्लिक स्कूल काईस के शिवांग व मैक्स स्कूल के एंजल ठाकुर ने रजत पदक जीते। रणवीर ठाकुर ने बताया कि 28वीं सब जुनियर राज्य स्तरीय जुडडो स्पर्धा में कुल्लू जिला से 18 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी अब हिमाचल प्रदेश के उना में 7 से 11 सितंबर को होने वाली राष्ट्रीय जुडडो स्पर्धा में हिस्सा लेंगे।
खिलाडिय़ों के सराहनीय प्रदर्शन पर कुल्लू जिला जुडडो संध के प्रधान रणवीर ठाकुर, महासचिव विपिन चंदेल, चेयरमैन बालाराम, एलएमएस की प्रधानाचार्य ललिता कंवर, मैंक्स स्कूल के चेयरमैन हरप्रीत सिंह, होली एंजल की प्रधानाचार्य सपना ठाकुर व एवरीग्रीन पब्लिक स्कूल काईस के प्रधानाचार्य रमेश पठानिया ने बधाई देते हुए उम्मीद जताई है कि राष्ट्रीय जुडडो प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी निश्चित तौर पर स्वर्ण पदक जीत कर जिला व प्रदेश का नाम उंचा करेंगे।