( जसवीर सिंह हंस ) गत दिनों पुलिस ने दो युवतियों सहित 7 लोगों को इम्मोरल ट्रैफिकिंग के मामले में गिरफ्तार किया था कोर्ट ने दोनों युवतियों को जमानत पर रिहा कर दिया है । जबकि इनके साथ पकड़े गए युवकों सहित सात अन्य को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।। पांवटा साहिब के एक पीजी पर जिला पुलिस की कार्रवाई में यह लोग पुलिस के हत्थे चढ़े थे। आरोप यह है कि वह सभी लोग इम्मोरल ट्रैफिकिंग में संलिप्त थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब के रैनबैक्सी चौक के पास काफी समय से यह धंधा चल रहा था। जिसकी गुप्त सूचना पुलिस को मिली। गुप्त सूचना के आधार पर सिरमौर पुलिस की टीम ने पीजी में रेड़ की ।
इस दौरान पीजी से दो लड़कियां व सात लोगों को संदिग्ध अवस्था में गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है। आगामी कार्यवाही की जा रही है। बताया जा रहा है कि यहां यह धंधा सुनियोजित ढंग से चलाया जा रहा था। बताया जा रहा है कि यहां कुछ पुलिसकर्मियों का भी अड्डे पर नियमित आना जाना था । व शिकायत मिली थी की उस दिन भी एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने शराब पी थी परन्तु शिकायत मिलने के बावजूद भी उसका मेडिकल नहीं करवाया गया | गोरतलब है कि इसी पुलिस अधिकारी पर पिछले कार्येकाल के दोरान चोर को छोड़ देने व भरष्टाचार के आरोप भी लग चुके है |