( धनेश गौतम ) कुल्लू के एक निजी अस्पताल से एक वुजूर्ग संदिग्ध परिस्थिति में लापता हुआ है। 82 वर्षीय यह वुजूर्ग अस्पताल से अचानक कहां गया कोई पता नहीं चल रहा है। अब परिजन बेहद परेशान है। 82 वर्षीय देव राज सुपुत्र संगत राम गांव विहाली अपने पौत्र योग राज के साथ चैकअप करने कुल्लू के एक नामी निजी अस्पताल पहुंचा। वहां काफी सारे टेस्ट लिए गए लेकिन बाद में अल्ट्रासाउंड होना था और इसके लिए वुजूर्ग को अस्पताल के वेटिंग रूम में बिठाया गया। इस दौरान वुजूर्ग का पोता कुछ जरूरी सामान लेने बाहर गया लेकिन जब पोता बापस आया तो देखा कि उसका दादा वहां नहीं है। वुजूर्ग की पानी की बोतल वहीं पड़ी थी लेकिन वह वहां नहीं था।
पहले पोते ने सोचा यहीं कहीं शौचालय में गया होगा लेकिन काफी देर बाद जब तलाश शुरू की तो वुजूर्ग अस्पताल में कहीं भी नहीं मिला। उसके बाद अस्पताल के बाहर भी तलाशा और लापता वुजूर्ग का कहीं भी अता पता नहीं चला । यह घटना स्वतंत्रता दिवस के दिन करीब दो बजे की है। अब करीब 20 घन्टे बीत चुके हैं और घर से सभी परिजन कुल्लू तलाश में पहुंचे हैं।अब परिजन पुलिस में मामला दर्ज करने जा रहे हैं। इस घटना ने निजी अस्पतालों की सुरक्षा की भी पोल खोल कर रख दी है। वुजूर्ग के पौत्र योगराज ने बताया कि यह घटना चेकअप के दौरान घटी है। उधर परिजनों ने सभी से गुहार लगाई है कि कहीं भी किसी को यह वुजूर्ग नजर आए तो उन्हें या पुलिस को इसकी सूचना दें।