( धनेश गौतम ) कुल्लू।पूर्व मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर ने बाढ़ प्रभावित गांव कटागला का दौरा किया। इस दौरान वे वहां पर प्रभावित गांव के लोगों से मिले और उनका दुःख दर्द जानने की कोशिश की। उन्होंने यहां के हालात देखकर चिंता जताई और सरकार से मांग की हेस की बाढ़ प्रभावित गांव के लोगों की शीघ्र मदद की जाए। उन्होंने कहा कि यहां अभी भी खतरा बना हुआ है और जो मकान बचे हैं वे भी तबाही की मंजर में समा सकते हैं यदि समय रहते बचाव नहीं किया गया तो।
उन्होंने सरकार व प्रशासन से मांग की है कि गांव की विजली पानी को शीघ्र बहाल किया जाए और टूटे रास्तों को भी बहाल किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस गांव में भारी तबाही मची है और पूरा गांव अभी भी खतरे में है। सरकार को इसका समाधान तलाशना चाहिए और वहां पर जिंदगियां सुरक्षित करनी चाहिए। गौर रहे कि कटागला गांव में भारी बाढ़ आने से तबाही मची है यहां जहां 17 से अधिक मकान मलबे में दब गए हैं वहीं लोगों की उपजाऊ भूमि भी बाढ़ की भेंट चढ़ गई है। इसके अलावा गांव में अभी भी खतरा बना हुआ है और कई मकान खतरे की जद में है। लोग भय में है और रात भर सो नहीं पा रहे हैं।