चंबा जिला में जिला पुलिस के द्वारा चलाये गए नशे के खिलाफ मुहीम को सफलता मिलती नजर आ रही है और चरस के तस्करों में हडकंप मच गया है. ताज़ा मामले में पुलिस ने 5 किलो 30 ग्राम चरस बरामद की है. पुलिस को ये सफलता कोटी पुल पर पेट्रोलिंग के दौरान मिली है |
जानकारी के मुताबिक थाना चंबा सदर की एक टीम कोटी पुल पर पेट्रोलिंग कर रही थी ठीक उसी समय पुलिस टीम की नजर एक व्यक्ति पर पड़ी जोकि कोटी की ओर से पैदल आ रहा था | उसकी संदिग्ध गतिविधियों पर पुलिस को शक हुआ | पुलिस ने जब उक्त व्यक्ति को रोका तो उसकी पहचान जल्लो राम पुत्र तिखना निवासी गाँव सेरु डाकघर टप्पर तहसील बसोली जिला कठुआ जम्मू के रूप में की गई | पुलिस टीम ने जब शक के आधार पर इसकी तलाशी ली तो पुलिस टीम ने इसके बैग में से 5 किलो 30 ग्राम चरस बरामद की |
पुलिस ने इसे हिरासत में लेकर इसके खिलाफ थाना सदर चम्बा में मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 20 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीँ एसपी चंबा डॉ. मोनिका ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा है कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और इसे अदालत में पेश किया जाएगा जहाँ से इनका रिमांड हासिल कर नशे की तस्करी से जुडी हुई बड़ी मछलियों को पकड़ने की मुहीम चलाई जाएगी.