( जसवीर सिंह हंस ) सिरमौर जिला के दो अध्यापक राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित हुए है | राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अम्बोया में राजनीतिक शास्त्र के प्रवक्ता नरेंद्र सिंह नेगी को उनके पिछले 10 वर्षों के शैक्षणिक परीक्षा परिणाम को देखते हुए राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चुना गया है पिछले 10 वर्षों में नरेंद्र सिंह नेगी के राजनीतिक शास्त्र में सभी छात्रों का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है स्कूल के 75% से अधिक छात्रों के राजनीतिक शास्त्र में 75% से अधिक अधिक आए हैं इसके अतिरिक्त छात्रों के प्रति उनका व्यवहार व अन्य कई गुणों को देखते हुए राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चुना गया है
वही शिक्षा खंड ददाहू के तहत आने वाले प्राथमिक पाठशाला संद्रह के शिक्षक जयप्रकाश को राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए चुना गया है । जयप्रकाश को स्तरीय शिक्षक पुरस्कार के लिए स्वच्छता में सी डी ब्लॉक नाहन में 2014 में दूसरे स्थान पर, 2017 में जिला में प्रथम स्थान आने पर चुना गया है । इसके अतिरिक्त जयप्रकाश ने अपने वेतन में से स्कूल में स्मार्ट क्लासेस शुरू की है । वह प्राथमिक स्कूल के छात्रों को कंप्यूटर से शिक्षा प्रदान कर रहे हैं । संद्रह स्कूल में वर्ष 2013 में जब जयप्रकाश ने जेबीटी शिक्षक के तौर पर ज्वाइन किया था, तो उस समय स्कूल में मात्र 11 छात्र थे । जिनकी संख्या बढ़कर अब 21 हो गई है। निजी स्कूल से भी कुछ छात्र सरकारी स्कूल में आए हैं। स्कूल के सभी छात्र ए ग्रेड में पास हुए हैं।