( अनिलछांगू) 70 साल से धार धंगड़ बाया लूणुसू सड़क न बन पाने से गुस्से मे मांग को लेकर पंचायत के उपप्रधान जनमंच कार्यक्रम के दौरान स्टेज पर पंहुचे तो तो किसी कारण अधिकारियों ने उन्हें स्टेज से नीचे उतरने को कह दिया। फिर क्या यह सुनते ही गुस्साए धार पंचायत के उपप्रधान नितिन ठाकुर लाल-पीले हुए हो गये ।
मामला देहरा विस क्षेत्र के हरिपुर का है। यहां पर जनमंच के दौरान खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री किशन कपूर जन समस्याएं सुन रहे थे। उसी दौरान धार पंचायत के उपप्रधान नितिन ठाकुर अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर मंत्री के समक्ष पहुंचे। उन्होंने अपनी बात रखते-रखते इसका सारा ठीकरा अधिकारियों पर फोड़ दिया जिससे गुस्साए अधिकारी ने उन्हें मंच से नीचे उतरने को कह दिया। इस दौरान किशन कपूर सब देखते रहे।
धार पंचायत के उपप्रधान नितिन ठाकुर का कहना था कि वर्षों से धार धंगड़ बाया लूणुसू सड़क तक नहीं बन पाई है। वर्षों से इस गांव के लोग वोट डाल देकर विधायक चुन रही है पर लोग मूलभूत सुविधाओं से दूर हैं। उन्होंने कहा वे पंचायत के चुने हुए प्रतिनिधि हैं और उनको बोलने का पूरा हक है। मात्र वोट लेना ही नेताओं का काम नहीं होता। जनता के वोट से चुने हुए नेता व सरकार को जनता का काम भी करना चाहिए।
वहीं, मामले को बिगड़ता देख किशन कपूर ने उपप्रधान नितिन ठाकुर को उनकी समस्या का जल्द समाधान होने का आश्वासन दिया। डीसी संदीप कुमार ने कहा कि प्रशासन ने उपप्रधान की समस्या को सुन लिया था और उनके पीछे काफी लोग खड़े थे इसलिए उन्हे उतरने के लिए कहा गया। इस मौके पर पूर्व मंत्री रविन्द्र रवि, विधायक होशियार सिंह, डीसी संदीप कुमार व एसपी संतोष पटियाल भी मौजूद थे।