( जसवीर सिंह हंस ) जनमंच कार्यक्रमों में अधिकारियों के गैर जिम्मेदाराना रवैया लगातार सामने आ रहे हैं। पावटा साहिब के माजरा में आयोजित चैथे जनमंच के दौरान भी कुछ एसा ही देखने को मिला। यहां शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने अधिकारियांे को मंच से कई बार झाड़ लगाई। साथ ही सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि भाषा व व्यवहार सुधार लें।
जनमंच कार्यक्रमों को लेकर प्रदेश सरकार बेहद गंभीर है लेकिन अधिकारियों के गैरजिम्मेदाराना रवैये लगातार सामने आ रहे हैं। माजरा में आयोजित जनमंच कार्यक्रम में जहां जनता ने काम कारने वाले विभागों की शिक्षा मंत्री से शिकायत की वहीं शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने भी अधिकारियों को जम कर फटकार लगाई। पांवटा साहिब के भंगानी में आयोजित तीसरे जनमंच में भी काबीना मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने एक अधिकारी को मंच से ही खरी खोटी सुनाई थी। लेकिन बावजूद इसके अधिकारी अपना रवैया नहीं बदल रहे हैं। माजरा में आयोजित जनमंच में राजस्व विभाग के एक मामले में शिकायत करते हुए स्थानीय व्यक्ति ने राजस्व विभाग की किरकिरी की । शिकायत कर्ता ने कहा कि सरकार बदलने के बाद पिछले सात महीनों में राजस्व विभाग में उनका एक भी काम नहीं हुआ है।
https://youtu.be/QbSJS5160Xk
शिकायत कर्ता की इन बातों पर शिक्षा मंत्री ने कडा संज्ञान लिया और राजस्व विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए सख्त लहते में निर्देश दिए कि जनता की शिकायतों के अनुसार तैयारी करके आया करें। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग से संबन्धित मामलों की निपटारा तो आॅन द स्पाट होना चाहिए।
शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने तहसीलदार पांवटा साहिब तथा एस डी एम पांवटा साहिब को कहा जनमंच के लिए तैयार रहने को शिक्षा मंत्री ने यह भी कहां कि वह यह चौथा जनमंच कार्यक्रम कर रहे हैं पर इस तरह की लापरवाही उन्होंने कही नहीं देखी कि संबंधित विभाग को यह ही मालूम नही कि शिकायत क्या है तहसीलदार इस बात से बच गए कि वह अभी नए आए हैं परन्तु एस डी एम पांवटा साहिब भी ये बोलकर बचते नजर आए कि उन्हें भी पांवटा साहिब में ज्वाइन किए ज्यादा समय नहीं हुआ है जबकि उनको ज्वाइन करे कई महीने बित गये है |
सारा मामला तब हुआ जब भाजपा कार्यकर्ता ने राजस्व विभाग के ऊपर सीधा निशाना साधा तथा लोगों को आ रही समस्या के बारे मंत्री महोदय को अवगत कराया।इस बारे जब मंत्री महोदय ने तहसीलदार से पूछा तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की पुष्टि नहीं है तथा एस डी एम पांवटा साहिब से जब पूछा तो उन्हें जमकर लताड़ लगाई गई।ओर कहा कि कम से कम राजस्व विभाग के मामले तो जनमंच के मौके पर ही निवारण होना चाहिए।
बारिश की वजह से जनमंच प्रभावित हुआ उसके बाद माजरा सर्कल के पटवारी को भी लताड़ लगाई गई कि सबसे ज्यादा शिकायत उनके खिलाफ है।कहीं न कहीं प्रशासन की लापरवाही इस कार्यक्रम में नजर आई आधे से ज्यादा शिकायत कर्ता मौके पर मौजूद नहीं थे। अभी भी कई लोगों के साथ साथ अधिकारियों को जनमंच के सिस्टम समक्ष नहीं आ रहे हैं कि शिकायत दर्ज कैसे कराई जाए ।तथा अधिकारी शिकायत कैसे देखें ।
वही कुछ बुद्धिजीवियों का कहना है कि जनमंच में शिकायतों का अंबार प्रशासन की पोल खोल रहा है कि आम जनता प्रशासन के द्वारा नाखुश हैं।अगर प्रशासन के द्वारा कार्य सही समय व सही तरीके से किया जाए तो ऐसे जनमंच की जरूरत न पड़े क्यूं कि जनमंच कार्यक्रम के दौरान सरकार का एक जनमंच कार्यक्रम में एक लाख रुपए के लगभग भी लग रहा है वही सभी विभागों के अधिकारियों की महीने के पहले रविवार का अवकाश भी खत्म हो गया है।
जनमंच में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने स्पष्ट किया कि जनमंच में उठाई जा रहे मुद्दों की लगातार फीडबैक ली जा रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री समाधान पोर्टल पर उठाएगी समस्याओं और उनके समाधान की लगातार फीडबैक लेते हैं। उन्होंने सभी विभागोें के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनसमस्याओं को गंभीरता से लेें। एक अन्य शिकायत पर कबीना मंत्री नंे परिवहन विभाग के आरएम को भी जम कर खरी खोटी सुनाई। उन्होंने कहा कि आप जब जनमंच में आए तो भाषा दुरूस्त कर बात करें।