नाहन शिमला नेशनल हाईवे पिछले 5 घंटों से पानवा के समीप भारी भूस्खलन होने से बंद पड़ा है। जिसके चलते नाहन शिमला एनएच पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगने शुरु हो गई हैं ।पिछले 2 दिनों तक जिला सिरमौर में हुई भारी बारिश के चलते बुधवार साय व वीरवार तड़के को नाहन शिमला नेशनल हाईवे पर कई जगह भारी भूस्खलन हुआ। कई स्थानों पर बड़े-बड़े पत्थर एन एच पर गिरे हैं। पानवा के समीप बड़े-बड़े पत्थर एन एच पर आने से मार्ग बुरी तरह बंद हो चुका है ।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हाईवे पर बहुत बड़े-बड़े पत्थर गिरे हैं ।जिसके चलते हाईवे को खोलने में कई घंटे का समय लग सकता है ।नेशनल हाईवे पर पानवा के समीप वीरवार तड़के करीब 3:00 बजे के आसपास भारी भूस्खलन हुआ। जिसके चलते बड़े-बड़े पत्थर हाईवे पर आ गिरे।
एन एच पर गिरे बड़े-बड़े पत्थरों की जानकारी नाहन नेशनल हाईवे डिवीजन के अधिकारियों को लोगों ने दी ।उसके बावजूद देरी से हाईवे को खोलने के लिए मात्र एक मशीन भेजी गई । रोड बंद होने से जाम में फंसे लोगों का कहना है कि पत्थर बहुत बड़े बड़े हैं और हाईवे प्रशासन ने केवल एक जेसीबी मशीन भेजी है। जिसके चलते बड़े-बड़े पत्थरों को हटाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नाहन शिमला हाईवे बंद होने से लोगों ने वैकल्पिक रास्तों से सोलन शिमला के लिए छोटे वाहन निकलने शुरू हो गए हैं नेशनल हाईवे नाहन डिवीजन के एक्सईएन वीके अग्रवाल ने बताया कि जैसे ही हाईवे बंद होने की सूचना मिली।जेसीबी मशीन भेज कर हाईवे को खोलने का कार्य शुरू करवा दिया गया है। दो-तीन घंटे में हाईवे वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा।