सराहां आईटीआई भवन को शिफ्ट करने का ग्रामीणों ने किया विरोध, सीएम को भेजा ज्ञापन

 

( जसवीर सिंह हंस )  शुक्रवार को पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के सराहां व आसपास के ग्रामीणों ने आईटीआई भवन सराहां को दूसरे स्थान पर स्थानांतरित करने के विरोध में एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। पच्छाद क्षेत्रवासियों ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन में बताया कि वर्ष 2007 से सराहां में गवर्नमेंट आईटीआई एक निजी भवन में चल रही है। जिसके बाद सरकार की मांग पर टिककर ग्राम वासियों ने 5 बीघा भूमि 15 सितंबर  2015 को आईटीआई भवन के लिए दान दी। उसके बाद प्रदेश सरकार ने टिककर में आईटीआई भवन के निर्माण के लिए 7 करोड़ 14 लाख 96 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की। जिसमें से 1 करोड़ 46 लाख रूपये लोक निर्माण विभाग को 2017 में जारी कर दिए गए।

You may also likePosts

????????????????????????????????????

उसके बाद तात्कालीन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने 20 फरवरी 2017 को टिक्कर में आईटीआई भवन का शिलान्यास किया।  21 सितंबर 2017 को लोक निर्माण विभाग राजगढ़ ने आईटीआई सराहां-टिक्कर भवन के निर्माण का टेंडर भी करवा दिया। मगर 1 वर्ष बीत जाने के बाद भी आईटीआई का कार्य लोक निर्माण के अधिकारियों द्वारा शुरू नहीं करवाया गया । एसडीएम के माध्यम से सीएम को सौंपे ज्ञापन में ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि राजनीतिक द्वेष भावना के चलते सत्ताधारी दल के कुछ कार्यकर्ता आईटीआई भवन को टिक्कर से शिफ्ट कर दूसरे स्थान पर ले जाने के लिए अधिकारियों पर दबाव बना रहे हैं। मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में ग्रामीणों ने चेताया कि उन्होंने अपने 5 बीघा बहुमूल्य जमीन आईटीआई भवन के लिए दान दी है।  यदि इस भवन को किसी दूसरे स्थान पर स्थानांतरित किया जाता है, तो ग्रामीण लोक निर्माण विभाग व प्रदेश सरकार के खिलाफ  उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाने को मजबूर हो जायेगे। जिसके लिए प्रदेश सरकार जिम्मेदार होगी। ज्ञापन सौंपने वालों में पच्छाद क्षेत्र के कर्म सिंह ठाकुर, जगमोहन पुंडीर, संजय पाल ठाकुर, मोहनी ठाकुर, सुधीर ठाकुर, नरदेव सिंह, रमन पुंडीर, प्रदीप शर्मा, जय गोपाल, रणधीर सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण शामिल थे।

 

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!