( जसवीर सिंह हंस ) पांवटा साहिब में यूनियन बैंक के सामने लोगों ने दो झपटमार बदमाशों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है । दोनों बदमाश बाइक पर सवार होकर एक महिला का पर्स छीन कर भागने की कोशिश कर रहे थे । पांवटा साहिब में लगातार बढ़ रही झपटमारी की वारदातें पुलिस के लिए सिरदर्द बनी हुई थी ऐसे में स्थानीय लोगों लोगों ने दो झपटमार बदमाशों को को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया ।
पुलिस ने वीरेंद्र उर्फ गोलू पुत्र केदार सिंह वार्ड नंबर 7 गुरुद्वारा बिल्डिंग व सुरेश कुमार उर्फ आशु उत्तर रमेश कुमार गांव बरोटीवाला शिवपुर के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वही सूत्रों ने बताया कि दोनों झपटमार बदमाशो ने पांवटा साहिब में कई वारदातों को अंजाम दिया है । जिसमें बारे में जांच चल रही है ।
पीड़िता सुरेखा पत्नी मोहन सिंह निवासी आदर्श कॉलोनी ने बताया कि वह प्रदीप गेस एजेंसी में बुकिंग करवाकर यूनियन बैंक के बाहर खड़ी अपनी स्कूटी स्टार्ट करने लगी तभी वहां दो युवक आए और एटीएम के बारे में पूछने लगे। इसी बीच उनमें से एक बदमाश ने उसकि पर्स छीन लिया। जैसे ही उन्होंने शोर मचाया तो कुछ लोगों की मदद से उन्हें पकड़ लिया | सिरमौर के पुलिस अधीक्षक रोहित मालपानी ने मामले की पुष्टि करते हुये बताया की दो बदमाशों को एक महिला का पर्स छीनने के आरोप में रंगे हाथों पकड़ा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।