( जसवीर सिंह हंस ) गत रात कई गाड़िया सुन्दर नगर कि बीएसएल नहर में गिर गयी जिसमे जीप के ड्राइवर ने छलांग लगाकर अपनी जान बचायी जिसे हॉस्पिटल में एडमिट करवाता गया है | इस हादसे में बाकी लोगो का अभी तक पता नही चल पाया है |
आज सुबह जब लोगो ने नहर के गेट पर तेल के टेंकर को देखा तो पुलिस व प्रशासन को सूचित किया जिसके बाद अधिकारी मोके पर पहुच गये है | व पानी को रुकवाकर गाड़िया निकालने का प्रयास किया जा रहा है | अभी तक लापता लोगो कि संख्या कि कोई जानकरी नहीं मिल सकी है | पुलिस मामले कि जाँच में जुट गयी है |