( जसवीर सिंह हंस ) पालमपुर से छतराड़ी जा रही निजी बस भरमौर में खाई में गिर गई । हादसे में एक मौत हो गयी है व काफी लोगों के घायल होने की भी सूचना है। बस में कुल 40 लोग सवार थे | घायल 15 लोगो को इलाज के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज लाया गया है |
स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना तुरंत पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों के साथ मिलकर लोगो को निकालने में जुट गई है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार शाम को न्यू प्रेम बस नम्बर (HP 68 8555) पालमपुर से छतराड़ीजा रही थी कि भरमौर में अनियंत्रित होकर पहाड़ी से गिर गई। सूत्रों के अनुसार बस गहरी खाई में जा गिरी है। इससे बस के परखच्चे उड़ गए हैं। मामले कि पुष्टि चंबा कि पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मोनिका ने कि है |