( जसवीर सिंह हंस ) हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने बीएसपी नेता केदार सिंह जिन्दान की हत्या की निष्पक्ष जांच को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के सदस्यों ने 10 सितम्बर को प्रस्ताव पारित कर इस हत्याकांड में हो रही जांच पर असंतोष जताते हुए याचिका दायर करने का फैसला लिया था । मामले की सुनवाई आज होगी।
एसोसिएशन ने याचिका दायर करने का जिम्मा वकील रजनीश मनिकटाला को सौंपा था। याचिका में पुलिस जांच पर शंका जताते हुए किसी निष्पक्ष एजेंसी से हत्याकांड की जांच करवाने की मांग की है। इस मामले में सीएम, गृहमंत्री और डीजीपी को ज्ञापन भी सौंपा गया था।
याचिका में सिरमौर व पांवटा साहिब तेनात उन सभी दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की मांग भी की गई है, जिन्होंने समय रहते सिरमौर जिले के शिलाई निवासी जिन्दान को सुरक्षा मुहैया नहीं करवाई। स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के तुरंत तबादले और गवाहों को उचित सुरक्षा मुहैया करवाने की मांग भी की गई है।