(जसवीर सिंह हंस ) मिश्रवाला में स्थित इंडियन टैक्नोमेक कंपनी में देर रात को चार चोरो को चोरी के सामान सहित रंगे हाथों पकड़ा । प्राप्त जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब के मिश्रवाला में इंडियन टैक्नोमेक कंपनी में देर रात को सुरक्षा दिवाकर के उपर से दो चोर कंपनी परिसर में घुसे व कीमती सामान चोरी कर लिया ।
पुलिस ने जाँच के बाद अक्षय पुत्र सतपाल ,आजाद पुत्र कीडू राम ,जोनी पुत्र पदम् सिंह ,अर्जुन पुत्र यशपाल निवासी बंगाला कॉलोनी माजरा को चोरी के सामान सहित के साथ पकड़ा है | माजरा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चार लोगों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया गया है । मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया कि आई पी सी कि धारा 457 380 34 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है |