बद्दी के नामी उद्योग में युवक की मशीन की चपेट में आने से मौत

(विजय ठाकुर)देश की नामी चॉकलेट निर्माता कंपनी कैडबरी (माँडलेंज इन्टरनैशनल) के बद्दी प्लांट में शुक्रवार को मोलडिंग मशीन की चपेट में आकर मशीन ऑपरेटर की दर्दनाक मौत हो गई। ऑपरेटर की दर्दनाक मौत का पता चलते ही प्लांट में कार्यरत कामगार भड़क उठे और कामकाज ठप्प कर हड़ताल पर चले गए है। भड़के कामगार अस्पताल परिसर के बाहर मृतक के शव को गाडी में रख कर कंपनी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है। हालात तनावपूर्ण होते देख पुलिस ने भी प्लांट और अस्पताल के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है। एएसपी बद्दी की अगुवाई में पुलिस कर्मी कामगारों को शांत करने में जुटे है लेकिन रोषजदा कामगार मशीन ऑपरेटर मिलखी राम निवासी मंडी की मौत के लिए कंपनी प्रबंधन को ज़िम्मेवार ठहराते हुए प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज करने और उचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं।

कामगारों का कहना है की कैडबरी के संडोली बद्दी प्लांट में उनसे जबरन 14-20 घन्टे काम करवाया जा रहा हैं । एक समय था जब कंपनी में 1400 कामगार थे लेकिन अब मात्र 750 कामगार ही रह गए है जिसके कारण डिप्रेशन व वर्कलोड बहुत हो चुका है ।

एक कामगार ने बताया की शुक्रवार दोपहर को ड्यूटी शुरू करने से पहले ही मशीन ऑपरेटर मिलखी राम (33) ने प्लांट हेड को कहा था की मोलडिंग मशीन पर एक ऑपरेटर अकेले काम नही कर सकता है । मिलखी ने एक हेल्पर की डिमांड की थी लेकिन कंपनी ने ठुकरा दिया और उसके कुछ समय बाद ये हादसा हो गया। उधर कंपनी प्रबंधन ने भी हादसे की जाँच की बात कही है।

एसपी बद्दी बिन्दु रानी सचदेवा ने बताया की मोलडिंग मशीन की चपेट में आकर मशीन ऑपरेटर मिलखी राम(32) सपुत्र मलागर सिहं निवासी गाँव गबेर तहसील सरकाघाट ज़िला मंडी की मौत हो गई है ,तथा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है व मामले की गहनता से जाँच कर रही है , अगर प्लांट में प्रबंधन की कोई लापरवाही सामने आती है तो ज़रूर प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने बताया की एहतियातन अस्पताल परिसर और प्लांट के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!