हाटकोटी-त्यूणी मार्ग पर स्नैल के समीप मुंगरा में शनिवार सुबह एक टेंपो ट्रैक्स के खाई में गिरने से गाड़ी में सवार सभी 13 लोगों को मौत हो गई। मृतकों में 11 लोग आपस में सगे रिश्तेदार थे। मृतकों में चालक और एक लिफ्ट लेने वाला शामिल है।
दस ने मौके पर और तीन ने अस्पताल में दम तोड़ा। गाड़ी सवार लोग रोहड़ू से उत्तराखंड के हनोल मंदिर माथा टेकने जा रहे थे। बताया जा रहा है कि संकरे मार्ग पर सामने से आ रही दूसरी गाड़ी को पास देते समय ट्रैक्स अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।
पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार शनिवार सुबह 9:15 बजे टेंपो ट्रैक्स (एचपी 02 ए-0695) रोहडू़ से उत्तराखंड के हनोल मंदिर जा रही थी। गाड़ी चिड़गांव तहसील के नंडला गांव से एक परिवार ने हायर की थी, जिसमें उनके सगे रिश्तेदार भी बैठे थे।
साथ ही कुछ रिश्तेदार रोहड़ू से अपने निजी वाहन में हनोल की ओर निकले थे। इसी बीच टेंपो ट्रैक्स स्नैल के समीप मुंगरा स्थान पर संकरे मार्ग पर दूसरी गाड़ी को पास देते सड़क से नीचे गहरी खाई मेें लुढ़क गई।
पीछे से दूसरी गाड़ी में आ रहे रिश्तेदारों ने गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होते देखी तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। हादसा स्थल पर ही दस लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।
तीन अन्य गंभीर रूप से घायलों नेे अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। मरने वालों में आठ पुरुष, चार महिलाएं और एक बच्ची शामिल है। मूसलाधार बारिश में स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने शव खाई से निकाले और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरस्वतीनगर में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए।
एसडीएम रोहड़ू बीआर शर्मा ने बताया कि मृतकों के परिजनों को दस-दस हजार रुपये की फौरी राहत दे दी गई है।हादसे में मरने वालों में तहसील चिड़गांव के नंडला गांव से मातवर सिंह (48), उनकी पत्नी बसंती देवी (42) और उनका पुत्र मनीष (24), मातवर का भाई अतर सिंह (44) और उनकी पत्नी मुन्नी देवी (38) शामिल हैं।
इसके अलावा हादसे में तीसरे दंपती तहसील रोहड़ू के धारा गांव (मचौती) से प्रेम सिंह (38) पुत्र फिशन दास, प्रेम की पत्नी पूनम (28) और इनकी पुत्री रिधिमा (6) की भी हादसे में मौत हो गई।
मृतकों में गांव धारा के ही बंदी देवी (48) और उसका बेटा नेहर सिंह (32), नंडला गांव के बिट्टू (42), सरस्वतीनगर के कुड्डू गांव के गाड़ी चालक अनिल कुमार (28) पुत्र श्याम की भी मौत हो गई। गाड़ी में लिफ्ट लेने वाले उपतहसील सरस्वतीनगर के चौंरी गांव के मनोज (35) की भी हादसे में जान चली गई।