( अनिल छांगू) उपमंडल जवाली के अंतर्गत नाहड़ खड्ड में सुबह एक युवक की डूबने से मौत होने का समाचार प्राप्त हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार डूबने वाले युवक की पहचान तिलक राज (31) पुत्र काका राम निवासी बुसकबाडा के रूप में हुई है। युवक दिहाड़ी का काम करता था तथा सोमवार को भी दिहाड़ी लगाने के लिए निकला तथा नाहड़ खड्ड को क्रास करते हुए पानी में बह गया। इसकी सूचना मिलते ही एसडीएम जवाली अरुण शर्मा, डीएसपी जवाली ज्ञान चन्द ठाकुर पुलिस बल के साथ मौका पर पहुंचे। मौका पर पहुंचकर एनडीआरएफ की टीम ने शव की तलाश शुरू की लेकिन अभी तक शव का कोई पता नहीं चल पाया है। टीम द्वारा शव की तलाश जारी है।
डीएसपी जवाली ज्ञान चन्द ठाकुर ने बताया कि पुलिस सूचना मिलते ही मौका पर पहुंच गई है तथा शव की तलाश शुरू की। उन्होंने कहा कि पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है तथा आगामी कार्रवाई शुरू है। उन्होंने कहा कि अभी तक लाश नहीं मिली है।