( अनिल छांगू) : उपमंडल जवाली के अंतर्गत पंचायत लुधियाड के गांव दरकाटी में मंगलवार को सुबह दो रिहायशी मकान गिर गए लेकिन गनीमत रहा कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। दरकाटी निवासी राज कुमार पुत्र बृज लाल तथा जोगिंदर सिंह पुत्र धर्म चन्द के रिहायशी मकान अचानक ही गिर गए।
जिस समय मकान गिरे उस समय कमरे में कोई भी नहीं था अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता। दोनों परिवारों का लाखों का नुकसान हुआ है। पंचायत प्रधान प्रवीण कुमारी ने भी मौका देखा। दोनों ही परिवार गरीब हैं। पंचायत प्रधान प्रवीण कुमारी ने प्रशासन से मांग की है कि दोनों परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।