( जसवीर सिंह हंस ) आज सुबह थाना डल्हौजी मे सुचना प्राप्त हुई कि गत रात्रि को एक गाडी ढलोग नामक जगह के पास दुर्घटना हुई है । जिस सुचना पर पुलिस का एक दल मौका के लिये रवाना हुआ और मौका पर पहूंच कर पाया कि एक गाडी नम्बर HP01C-1546 आल्टो 800 दुर्घटना ग्रस्त हुई है । यह हादसा गत मध्यरात्रि को हुआ है । इस दुर्घटना मे एक व्यक्ति बबलू कुमार उम्र 42 साल पुत्र कृपा राम गांव बगड़ार डल्हौजी जिला चम्बा की मौका पर ही मृत्यु हो गई है | मृतक का शव पोस्टमार्टम हेतू अस्पताल डल्हौजी हॉस्पिटल ले जाया गया है |
गाडी चालक लोकी नन्द उम्र 47 साल पुत्र श्री मंगत राम गांव करडा डल्हौजी जिला चम्बा इस हादसा मे घायल हुआ है जिसका इलाज अस्पताल डल्हौजी मे करवाया जा रहा है । यह दुर्घटना चालक की लापरवाही व तेज रफ्तारी के कारण हुई है । जिस पर आई पी सी की धारा 279,304ए व 187 मोटर वाहन अधिनियम थाना डल्हौजी मे दर्ज किया गया है ।मामले कि पुष्टि चम्बा कि पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मोनिका ने कि है |