लखनऊ में हिमाचल प्रदेश के माननीय राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने आज गोरखनाथ मंदिर में गुरु गोरक्षनाथ जी का दर्शन कर युगपुरुष ब्रह्मलीन महन्त दिग्विजयनाथ महाराज, ब्रह्मलीन महन्त अवेद्यनाथ महाराज तथा योगिराज गंभीरनाथ महाराज के समाधि स्थल पर पूजा की।
वही गोरखनाथ मन्दिर, गोरखपुर में ‘साप्ताहिक पुण्यतिथि समारोह’ के अवसर पर आयोजित ’भारतीय संस्कृति में गौ-सेवा का महत्व’ विषयक संगोष्ठी में मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल आचार्य देवव्रत का उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंगवस्त्र व धार्मिक पुस्तक भेंट कर स्वागत किया।