पुलिस थाना ज्वाली के तहत पुलिस ने एक मारुँती गाड़ी में सवार 3 युवकों से 10.95 ग्राम चिटा पकड़ने में कामयाबी हासिल की है| पुलिस से मिली जानकारी मुताबिक ट्रेफिक चैकिंग के दौरान एक मारुती गाड़ी नम्बर CH 01-4775 की तलाशी ली गयी तो उसमे बैठे युवकों से 10.95 ग्राम चिटा बरामद किया|
पुलिस ने तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी कारवाही शुरू कर दी है| दिपक शर्मा उर्म 25 वर्ष सपुत्र श्री किशोर चंद गांव छाटवांंना डाकघर कन्दौर तहसील फतेहपुर,मनु गुलेरिया उर्म 18बर्ष सपुत्र श्री राकेश कुमार गांव कदाणां डाकधर कन्दौर तहसील फतेहपुर ,कमलदीप सिंह उर्म33बर्ष सपुत्र श्री रमेश सिंह गांव लरूह तहसील फतेहपुर जिला कांगड़ा शामिल है| मामले की पुष्टि ज्वाली के डीएसपी ज्ञान चद ठाकुर ने की है उन्होंने कहा कि पुलिस तीनों से सख्ती से पूछताछ करेगी तथा इसमें संलिप्त गिरोह तक पहुंचा जाएगा।