( अनिल छांगू ) इदौरा के बरोटा गाँव के एक युवक ने अपने ही पड़ोस की एक लड़की से शादी कर ली थी। जिस पर लड़की पक्ष द्वारा लड़के के मकान को भारी भीड़ को साथ लेकर गिरा दिया था व उनका सारा सामान भी नष्ट कर दिया था। जिस पर पीड़ित परिवार ने कहीं छिप कर अपनी जान बचाई थी और डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों पर मामला दर्ज करवाया था।
लेकिन दो दिन बीत जाने व डी.एस.पी. द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश देने के बावजूद जब कोई गिरफ्तारी नहीं हुई तो पीड़ित परिवार व उनके परिजन पुलिस थाना इंदौरा पहुँचे व एक ही माँग की कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक वे थाना से नहीं जाएंगे और इसी बात को लेकर वे दिनभर थाना के बाहर बैठे रहे तथा आज देर रात 6 लोगों की गिरफ्तारी के बाद ही वहाँ से गए। एस पी. संतोष पटियाल ने बताया कि पुलिस ने प्राथमिकि में नामजद 6 लोगों जिव़नके नाम किशन , रौणकी राम, स्वर्ण कुमार, मुख्तयार सिंह, महिंद्र सिंह व अश्वनी कुमार हैं, को मामले में संलिप्तता पाए जाने पर गिरफ्तार किया है। आगे की कारवाई जारी है
बही ग्राम पंचायत पराल बरोटा के पंचायत प्रति निधियों ओर ग्रामीणों ने कहा के बिना वजह से इस मामले में उन पर झूठे केस दर्ज किये है । अजय कुमार पुत्र सतपाल निबासी ठाकुरद्वारा जोकी ठाकुरद्वारा नशा निबारण कमेटी ठाकुरद्वारा के अध्य्क्ष है उन्होंने पत्रकारो को बताया के उनका नाम भी इस घटना में डालकर उन पर केस दर्ज किया गया है जबकी उनका इस घटना से कोई भी संबंध नही है । सांसी समुदाय के कुछ एक शरारती तत्वों द्वारा रंजिश के चलते इस घटना क्रम में नाम लिखबाकर उन पर झूठा केस दर्ज करवाया गया है ।
क्यूंकि बह खुद ओर नशा निबारण कमेटी के सदस्यों और पुलिस को साथ लेकर सांसी समुदाय के घरों में दविश देकर बड़े बड़े नशे के जखीरो को पकड़वा चुके है और कई सांसी समुदाय के लोगो पर मामले दर्ज हुए है ओर उनकी कमेटी मण्ड क्षेत्र से नःशे को खत्म करने के लिए लगाकर नःशे के कारोबारियो पर पुलिस को साथ ले लगातार कारवाई कर रही है और कई बार इस समुदाय के लोगो द्वारा उन्हे ओर उनकी पूरी कमेटी को यह लोग जान से मारने ओर उन पर किसी भी तरह के झूठे केस दर्ज करबाने की धमकियां देते रहे है । जिसके चलते कुछ लोगो ने रंजिश के चलते उन पर झूठा मामला दर्ज करवाया है । उन्होंने प्रशाशन से अपील की है के उन पर दर्ज किए गए झूठे मामले खारिज किए जाए