वाईन एजैन्सी के मैनेजर ने की आत्महत्या

आज  दोपहर पुलिस थाना सदर मे सूचना मिली कि जॉनी @ तहेल दास पुत्र भगत राम   जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी जो करियां मे रवि कान्त भरद्वाज के मकान मे किराये मे रहता था व ढल्ल वाईन एजैन्सी में बतौर मैनेजर काम करता था, ने अपने किराये के मकान मे आत्महत्या कर ली है I

सूचना मिलते ही थाना प्रबन्धक थाना सदर चंबा अपने दल के साथ घटनास्थल पर पहुचें और मृतक के शव के अपने कब्जा मे ले लिया व मृतक शव को शव पोस्टमार्टम  हेतु  जिला अस्पताल चंबा लाया गया I घटना स्थल के बरीकी से निरीक्षण करने पर मामला आत्महत्या का हि पाया गया  । जिस आधार पर सी आर पी सी की धारा 174 के तहत कारेवाही कि जा रही है  । चम्बा कि पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मोनिका ने बताया कि मामले में   मुकदमा दर्ज कर कारेवाही की  जा रही  है I

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!