( अनिल छांगू ) पुलिस थाना नूरपुर के अंतर्गत पुलिस चौकी रैहन के अधीन गांव छत्तर चचरेहड की एक 14 वर्षीय बच्ची की आठवी कक्षा की छात्रा स्कूल बस (HP 38 C 7555) के नीचे आकर मौत हो गई मिली जानकारी के अनुसार रितिका पुत्री योगराज निवासी चचरेहड सुबह 8:30 बजे घर से दुकान की तरफ कुछ सामान लेने जा रही थी कि अपनी गेट से बाहर पहुंचते ही उसे डीएवी पब्लिक स्कूल रैहन की बस ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे की रिधिका की मौके पर मृत्यु हो गई और बस चालक मौके से फरार हो गया
किसी अज्ञात वाहन चालक ने लड़की को सड़क पर गिरा हुआ देखा तो उसे अस्पताल राजा का तालाब सूर्या अस्पताल मे पहुंचाया गया लेकिन जब तक लड़की की मौत हो चुकी थी इस सबंध में पुलिस ने धारा 279 304 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया डीएसपी नूरपुर साहिल अरोड़ा ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और बस ड्राइवर को गिरफ्तार करने लिए धरपकड़ जारी है