( धनेश गौतम ) बंजार खंड के तहत पड़ने बाले बणाहू गांव के लोग अब जिला प्रशाशन व ग्राम पंचायत लारजी के खिलाफ उग्र हो गए हैं। ग्रामीणों ने प्रशाशन व पंचायत को चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह में उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया तो वे लारजी ग्राम पंचायत की घेराबंदी करंगे और उग्र आंदोलन के लिए विवश होंगें।
ग्रामीण निरत सिंह, झाबे राम, चमन लाल,रोशन लाल,ध्यान सिंह, रोहित ठाकुर,कुंदन लाल, पीतांबर, योगराज, विजय कुमार आदि ने बताया कि लारजी पंचायत को 1.80करोड़ की धनराशि लाडा से विकास कार्यों के लिए मिला है लेकिन ग्राम पंचायत ने अभी तक 1.62करोड़ खर्च कर लिए हैं लेकिन अब उनको इस धन राशि से गांव की सड़क टायरिंग के लिए धन राशि नहीं दी जा रही है। जबकि ग्राम सभा ने 2016 में प्रस्ताव पारित कर लोनिवि को 15 लाख देने की हामी भरी है और डीसी कुल्लू को इसकी सिफारिश की है। लेकिन अब ग्राम पंचायत लारजी व जिला प्रशाशन यह धन राशि देने में आनाकानी कर रहे हैं और लोनिवि में पैसा जमा नहीं किया जा रहा है। जिस कारण गांव की सड़क की हालत बेहद खराब है।
ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है जिसकी जिम्मेदार ग्राम पंचायत लारजी व जिला प्रशाशन होगा। उक्त ग्रामीणों का कहना है कि इस मामले को लेकर वे जिला प्रशाशन से दो वर्षों में 9 बार मिल चुके हैं लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत प्रधान भी इस मामले में रुचि नहीं ले रही है और इस धन राशि को जारी करने में अड़ंगा डाल रही है। ग्रामीणों ने कहा कि इसका समर्थन साथ लगती कोटला व तलाड़ा पंचायत ने भी किया है कि यह सड़क पक्की होनी चाहिए और उक्त पंचायतों ने डीसी कुल्लू को इसका प्रस्ताव प्रेषित किया है।उन्होंने कहा कि अब ग्रामीण तंग आ चुके हैं और निर्णय लिया है कि एक सप्ताह में इस समस्या का समाधन नहीं किया तो वे ग्राम पंचायत लारजी की घेराबंदी करेंगे और जरूरत पड़े तो अनिश्चित कालीन हड़ताल की जाएगी। जिसकी पूरी जिम्मेदारी पंचायत व प्रशाशन की होगी।