आज दोपहर पुलिस थाना खैरी मे सूचना मिली कि समय लगभग 12:55 बजे दोपहर तलेरू नामक स्थान पर एक अल्टो गाड़ी नंबर HP 01C 1999 दुर्घटनाग्रस्त हुई है जो सड़क से नीचे चमेरा बांध मे जा गिरी है I सूचना मिलते ही पुलिस थाना खैरी का पुलिस दल दुर्घटनास्थल पर पहुँचा । बताया जा रहा है अनियंत्रित होकर चमेरा जलाशय में डूब गई है | हादसे में कितने लोग हताहत हुए है इसकी सूचना अभी नहीं मिल पाई है |
घटना स्थल पर पुलिस दल, वोटिंग पॉइंट् के गोताखोर और स्थानीय लोगों की मदद से उपरोक्त गाड़ी की चमेरा बांध मे तलाश की जा रही है जो अभी तक नहीं मिल पायी है I इसके अलावा NHPC से एक गोताखोर दल भी घटना स्थल पर बुलाया गया है ताकि उपरोक्त गाड़ी को जल्द से जल्द तलाश किया जा सके I