चंबा जिला के तीसा में स्टेट नारकोटिक्स क्राइम कंट्रोल टीम ने दो व्यक्तिओं को 1 किलो 400 ग्राम चरस के साथ दो व्यक्तिओं को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है | पुलिस ने उक्त व्यक्तियों के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट की धारा 20,29 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक स्टेट नारकोटिक्स क्राइम कंट्रोल टीम ने तीसा में नकरोड़ चौकी के अंतर्गत एएसआई करतार सिंह की अगुआई में नाकाबंदी कर रखी थी | इस दौरान वहां से दो व्यक्ति पैदल आ रहे थे | पुलिस टीम को देख कर दोनों व्यक्ति घबरा गये | शक होने पर पुलिस ने जब इन दोनों को रोक कर तलाशी ली तो इन दोनों से 1 किलो 400 ग्राम चरस बरामद की | इन दोनों की पहचान नरोत्तम सिंह पुत्र मघा राम गावँ दोन्हा डाकघर देहग्रा तहसील चुराह जिला चम्बा व गैश लाल पुत्र कर्म सिंह गाँव व डाकघर देहग्रा तहसील चुराह जिला चम्बा के रूप में की गई है |डीएसपी सुरेंदर शर्मा ने 1 किलो 400 ग्राम चरस समेत दो तस्करों के पकड़े जाने की पुष्टि की है।