( अनिल छांगू ) कांगड़ा जिला में व्यावसायिक कार्यों के लिए घरेलू गैस सिलेंडर का प्रयोग करने वाले लोगों के खिलाफ खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने मुहिम छेड़ रखी है। इस कड़ी में विभाग के दल ने आज कांगड़ा तथा फतेहपुर उपमंडलों में होटल, ढाबों, सब्जी विक्रेताओं और किराना की दुकानों पर जाकर जांच की। जिला खाद्य आूपर्ति नियंत्रक नरेंद्र धीमान के नेतृत्व में कार्रवाई करने वाली इस टीम में खाद्य निरीक्षक महेंद्र सिंह धीमान, सुरेश ठाकुर, विनय कुमार तथा फतेहपुर के सुरेंद्र सिंह भी शामिल थे।
नरेंद्र धीमान के बताया कि जांच के दौरान पाया गया कि कई ढाबों में घरेलू गैस सिलेंडरों का धड़ाधड़ प्रयोग किया जा रहा था। टीम ने कार्रवाई करते हुए मौके पर इन जगहों पर 12 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान दुकानदारों द्वारा प्रतिबंधित पॉलिथीन के प्रयोग पर 10 चालान काटकर उन्हें 62500 रुपये का जुर्माना किया गया। उन्होंने बताया कि सब्जी मंडी कांगड़ा में 22 क्विंटल 43 किलो सब्जी तथा फल जब्त किए गए। जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक ने कहा कि विभाग समय-समय पर जिले के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी करके जमाखोरों पर आगे भी कार्रवाई जारी रखेगा |