( धनेश गौतम ) ग्रीन हिल परिवार में 18 हजार लोग जुड़े हैं और ग्रीन हिल हजारों युवाओं को रोजगार मुहैया करवा रहा है। यह बात ग्रीन हिल संस्था के सीएमडी जितेंद ठाकुर ने यहां आखड़ा बाजार में सैंकड़ों लोगों को संबोधित करते हुए कही। वे यहां पर ग्रीन हिल के शोरूम के उदघाटन समारोह में बोल रहे थे। इससे पहले उन्होंने अपने माता व पिता के कर कमलों द्वारा शोरूम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि वे लोग सौभाग्यशाली होते हैं जिन्हें मां- बाप का प्यार व आशीर्वाद मिलता है। मां-बाप के प्यार से बढ़कर कोई चीज नहीं है और जिन पर यह आशीर्वाद है वे जीवन में सबकुछ कर सकते हैं और आसमान की बुलंदियों को छू सकते हैं।
उन्होंने कहा कि धन तेरस के अवसर पर इस शोरूम का शुभारंभ किया गया है और ग्रीन हिल परिवार के 18 हजार सदस्यों को गर्व है कियूंकि उनकी सलाह व मशवरा के बाद ही ग्रीन हिल का कार्य किया जाता है। इतने सारे परिवार के सदस्यों के कारण ही आज ग्रीन हिल संस्था आसमान की बुलंदियां छू रही है और इस शोरूम के खुल जाने से परिवार के सभी सदस्यों को जो लाभ होने जा रहा है उसके परिणाम भविष्य में सार्थक होंगें। उन्होंने कहा कि इंसान सब कुछ कर सकता है यदि उसमें काम करने की क्षमता के अलावा लग्न, आत्म विश्वाश व आत्म संयम हो। जिन लोगों में यह गुण हो वे सागर को सुखा सकते हैं और पहाड़ को उड़ा सकते हैं। इसलिए हर कामयाव इंसान को लग्न, आत्म विश्वाश व आत्म संयम पर निर्भर रहना चाहिए।