चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाइवे की खस्ता हाल को लेकर पंजाब व् हिमाचल के लोगो ने मिलकर किया चक्का जाम

You may also likePosts

 

चंडीगढ मनाली नेशनल हाईवे की बदहाल व्यवस्था से गुस्साये हिमाचल व पंजाब के लोगों ने वीरवार के दिन पंजाब सीमा में गरामौडा स्थान में एक साथ मिलकर करीब एक घण्टे तक चक्का जाम किया है।   बताते चलें कि पंजाब राज्य के किरतपुर साहिब से लेकर हिमाचल के कैंचीमोड स्थान तक चण्डीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे गत कई माह से खस्ताहालत में हो चुका है। जगह जगह नेशनल हाईवे पर कई फीट के गहरे गड्ढ़े पड़ चुके है। जिस कारण पंजाब के साथ हिमाचल के पर्यटन व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है।
https://youtu.be/hRYlq9B6jzU
   वाहनों चालको व मालिको तथा स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन व सरकार से उक्त नेशनल हाईवे की हालत सुधारने के लिये कई बार कह चुके हैं। लेकिन बाबजूद उसके भी समस्या आज तक भी जस की तस बनी हुई है।
    पंजाब सीमा गारामौडा में  चक्का जाम कर दिया गया था। जिसे पंजाब प्रशासन के जिला रोपड़ के अंतर्गत तहसील आनंदपुर साहिब के नायब तहसीलदार सुरेन्द्रपाल सिंह ने पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर सड़क में सुधार करवाने का आश्वाशन दियां है। उसके बाद करीब एक घण्टे बाद ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे चंडीगढ़ मनाली को बहाल किया है।
  गरामौडा स्थान में चक्का जाम के दौरान पंजाब राज्य की स्थानीय ग्राम पंचायत मौडा के सरपंच सरवन सिंह, वार्ड मेंबर भाग सिंह, वहां के स्थानीय जनता में खालसा युवक मण्डल मौडा के प्रधान पवनसिंह सेवक, तथा युवक मण्डल गरामौडा के प्रधान सतीश शर्मा व स्थानीय लोग तथा तहसील श्री नयनादेवी किसान सभा के सचिव जीत सिंह चौधरी समेत कई लोग शामिल हुए हैं।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!