पांवटा साहिब : दर्दनाक हादसे मे एक व्यक्ति की मौत

(जसवीर सिंह हंस ) आज  बद्री नगर से शिलाई  कि तरफ जा रही एक कार HP – 52 0416  तारुवाला  से आ रहे तेज रफ़्तार ट्रक HP – 71 5189 से स्टेट बैंक तारुवाला के नजदीक सामने से टकरा गयी | इस हादसे में रंगु राम निवासी शिलाई की मौत हो गयी जबकि कार में सवार अन्य  3  लोग घायल हो गये |

 

You may also likePosts

इसमें एक युवक अजय जो की  कार  चला रहा था को गंभीर चोटे आई है व सिविल हॉस्पिटल पांवटा साहिब से प्राथमिक उपचार के बाद अजय को नाहन रेफर कर दिया गया है | वही कार में सवार अन्य लोगो मनोज गुम्मा देवी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी | व कार में सवार एक 12 वर्षीय बालक बच गया व  उसको कोई चोट नहीं आयी है |

मोके पर पुलिस पहुच चुकी थी जिसमे A.S.I. अशोक व मुख्य आरक्षी दयाल शामिल थे | खबर लिखे जाने तक पुलिस मामले कि जाँच कर रही थी  | व ट्रक को कब्जे में लेकर ट्रक ड्राईवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कारेवाही की जा रही थी |

Related Posts

Next Post
error: Content is protected !!