प्रेस क्लब के सिपाहियों ने जियो के शेर किए ढेर , ढालपुर में ओपन टूर्नामेंट ट्रॉफी का शुभारंभ

(धनेश गौतम )  देवभूमि के ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट ट्रॉफी का शुभारंभ रविवार को हुआ। प्रेस क्लब आफ कुल्लू व जियो टीम के बीच ओपनिंग मैच में भिड़ंत हुई। इस टूर्नामेंट के चीफ गेस्ट समाज सेवी सुमित पंडित रहै और नेहरू युवा केंद्र के समन्वयक डॉ लाल सिंह विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।  प्रेस क्लब आफ कुल्लू ने टॉस जीत कर पहले फील्डिंग का निर्णय लिया। इस दौरान जियो ने 86 रनों का लक्ष्य प्रेस क्लब के सामने रखा।

प्रेस क्लब कुल्लू ने मात्र 9 ओवरों में ही अपने लक्ष्य को भेदते हुए मैच को अपने कब्जे में किया। इस मैच में जियो की टीम में सुदर्शन ने  सबसे अधिक 20 रन बनाए और जितेंद्र वंसल 19 रन बनाकर आउट हुए। गोपी ने 9 अजय ने 16 व सुभाष ने 4 रन बनाए। प्रेस क्लब ने इस दौरान जियो की आठ विकटें झटकी। जबकि प्रेस क्लब की ओर से असीम राणा ने सबसे अधिक 29 रन व प्रेम ठाकुर 11 रन लेकर नाबाद रहे। मुनीश ठाकुर 12 रन लेकर नाबाद रहे और सुरेश शर्मा मात्र एक रन लेकर रन आउट हुए। अजय गगन जेन ने शानदार कैच लिए और प्रेस क्लब को जीत की ओर अग्रसर करवाया। वहीं दलीप मनकोटिया और राजीव नैय्यर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दो-दो विकटें झटकी।

You may also likePosts

उधर कैप्टन संतोष धीमान, उप प्रधान अनिल कांत, रोशन ठाकुर प्रधान प्रेस क्लब धनेश गौतम आदि ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते रहे। इसके अलावा प्रेस क्लब के अन्य खिलाड़ी अजय, क्रिस ठाकुर, भूप सिंह, ललित आदि ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस अबसर पर प्रधान प्रेस क्लब कुल्लू ने बताया कि उन्होंने यह मैच नशा मुक्ति जागरूकता अभियान को समर्पित किया है और उनकी टीम को एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री व नेहरू युवा केंद्र के कमांडेंट डॉ लाल सिंह का सहयोग रहा। मैच जीतने पर चेयरमैन राजीव शर्मा, वाइस चेयरमैन आशीष शर्मा, महासचिव सुमित चौहान चीफ पैट्रन आशेष शर्मा, लीगल एडवाइजर अनिल किमटा, सचिव शालिनी राय, नितिन शर्मा,राजेश शर्मा, मनु शर्मा सहित सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने बधाई दी है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!