( अनिल छांगू ) पुलिस थाना जवाली के अंतर्गत निकटवर्ती गांव ढन में एक बार फिर मां की ममता शर्मसार हुई है पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ढन में सिद्धाथा नहर द्वारा खेतों में बनाए गए पक्की नाली में एक नवजात बच्चा मिला जिस पर मौके पर पुलिस थाना जवाली के डी एस पी ज्ञानचंद ठाकुर दल बल सहित घटनास्थल पर पहुंचे देखने में ऐसा प्रतीत हो रहा है मां ने इस बच्चे को फेंक दिया हो यह जो बच्चा मिला है अभी तक इसका शरीर जो है पूर्ण रूप से विकसित नहीं हुआ दिख रहा है पुलिस की मानें तो यह बच्चा करीव छह सात महीने का दिख रहा है |
सिद्धाथा क्षेत्र में इस नवजात शिशु मिलने की खबर आग की तरह फैल गई और हर जगह जगह चर्चे हो रहे हैं । उधर बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों की मानें तो अगर यह किसी परिवार में पैदा हुआ बच्चा होता तो उसे ऐसे नाली में नहीं फेंका जाता अगर यह बच्चा मृत पैदा होता तो उसे दफनाया जाता जिससे साफ-साफ कयास लगाया जा रहा है कि यह बच्चा अपनी इज्जत को बचाने की खातिर बच्चे को फेंका गया है आपको बता दें कि जवाली उपमंडल में काफी भ्रूण हत्याएं होती है लेकिन प्रशासन आज तक नहीं जागा वहीं पुलिस थाना जवाली के डी एस पी ज्ञान चंद ठाकुर का कहना है कि इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बच्चे को पोस्टमार्टम करने के लिए भेज दिया गया है तथा आगामी कार्यवाही जारी है और पता लगाया जाएगा आखिर यह बच्चा है किसका था और क्यों फेंका गया |