( जसवीर सिंह हंस ) एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कारवाई थी कि वह ओबड़ी मोहल्ला मे बतौर किरायेदार रहता है और रात को उसका एक मित्र भूबींद्र शर्मा जो मध्य प्रदेश का निवासी है, शिकायतकर्ता के कमरे मे सोया था I दिनांक 13.12.18 और 14.12.18 की मध्यरात्रि लगभग 02:30 बजे जब वह बाथरूम करने के लिए उठा तो उसने देखा कि उसका मित्र कमरे मे नहीं था तथा साथ ही शिकायतकर्ता का मोबाइल फोन और उसकी गाड़ी नंबर HP 73 A 1868 की चाबी भी वहाँ पर नहीं थी I सूचना मिलते ही पुलिस चौकी सुल्तानपुर के पुलिस दल ने उपरोक्त शिकायतकर्ता की शिकायत दर्ज कर ली और उपरोक्त गाड़ी की तलाश CCTV CAMERA की सहायता से शुरू कर दी और चंबा जिला के सभी पुलिस थाना, चौकियों तथा बैरियर को भी सूचित कर दिया I
समय लगभग 03:30 बजे सुबह पुलिस बैरियर टुन्नुहट्टी से सूचना प्राप्त हुई कि उपरोक्त गाड़ी को एक व्यक्ति जिसका नाम भूबींद्र शर्मा पुत्र श्री सुरेश शर्मा गाँव गाला, कुठार मुरार, ग्वालियर, मध्य प्रदेश, चला कर पठानकोट की तरफ ले जा रहा था जिसे पुलिस बैरियर टुन्नुहट्टी के पुलिस दल ने अपनी हिरासत मे ले लिया है I पुलिस बैरियर टुन्नुहट्टी से सूचना प्राप्त होने की बाद पुलिस चौकी सुल्तानपुर का एक दल टुन्नुहट्टी के लिए रवाना हुआ और वहाँ पहुँच कर उपरोक्त गाड़ी, मोबाइल फोन तथा भूबींद्र शर्मा को अपनी हिरासत मे ले कर पुलिस थाना सदर चंबा ले आए हैं जहां पर उपरोक्त भूबींद्र शर्मा के खिलाफ भारतीय दंड सहिन्ता की धारा 379,380 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया I मामले की पुष्टि करते हुए चम्बा की पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मोनिका ने कहा की मामले मे जाँच जारी है ब हर पहलू पर हर संभव तरीके से जांच की जा रही है ।