सड़क सुरक्षा अभियान क्रिकेट ट्रॉफी में मीडिया इलेवन को हरा पर एसपी इलेवन ने किया कब्जा ,एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री रही नाबाद

(धनेश गौतम)पुलिस मैदान वाशिंग में वर्ष 2018 की विदाई के अवसर पर सड़क सुरक्षा अभियान क्रिकेट ट्रॉफी का आयोजन किया गया। यह मैच मीडिया इलेवन व एसपी इलेवन के मध्य खेला गया।  मैच का थीम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व सड़क सुरक्षा अभियान था। इस अवसर पर एसपी शालिनी अग्निहोत्री मुख्यातिथि रही जबकि गेस्ट ऑफ ऑनर आईपीएस हेम लता रही।  सबसे पहले टॉस मीडिया इलेवन ने जीता और फील्डिंग का निर्णय लिया। मीडिया ने ओपनर बैट्समैन को पहली गेंद में ही आउट किया और मीडिया की टीम का हौसला बुलंद हुआ लेकिन एसपी इलेवन के अन्य बल्लेबाजों ने धुआंधार बेटिंग करते हुए मीडिया के लिए 162 रनों का लक्ष्य रखा। पुलिस की टीम में दिनेश ने सबसे अधिक 77 रनों का योगदान दिया। राजीव ,अमन व संजीव ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी की। वहीं एसपी शालिनी अग्निहोत्री व डीएसपी आशीष शर्मा ने अतिंम ओवर में अच्छा प्रदर्शन किया।

 

You may also likePosts

शालिनी अग्निहोत्री एक रन व आशीष शर्मा 4 रन बना कर नाबाद रहे। वहीं प्रेस की ओर से संदीप सिंह और डोला राम गए। मीडिया के खिलाड़ी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए और कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। शुरू शुरू में मीडिया के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन बाद में इस बीच एक ही ओवर में मीडिया की लगातार चार विकटें गिरी। जहां से मीडिया की टीम लड़खड़ाते हुए 15 ओवरों में मात्र   120 रन ही बना पाए। इस बीच दिनेश ने ही मीडिया की चार विकटें झटकी। वहीं दिनेश को मेन ऑफ दी मैच घोषित किया गया। उधर एसपी ने जीत की खुशी में पुलिस के खिलाड़ियों को एक दिन का अवकाश स्वीकृत किया और मेन ऑफ दी मैच दिनेश को दो दिन का अवकाश स्वीकृत किया व 1100 नगद इनाम देने की घोषणा की। इस अवसर पर एसपी कुल्लू ने रनरअप टीम को मोमेंटो देकर सम्मानित किया और गेस्ट ऑफ ऑनर आईपीएस हेम लता ने विजेता टीम को मोमेंटो व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस मैच में एंपायर की भूमिका अमित वर्मा व दलीप तथा सकोरर का कार्य गगण जेन व सुमित चौहान ने किया। इस अवसर पर प्रेस क्लब के प्रधान धनेश गौतम, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रधान मनमिंद्र अरोड़ा पार्षद तरुण विमल, अनिल कांत शर्मा, आशीष शर्मा,राजीव किमटा,सुमित, शालिनी राय लवलीन थर्माणी, तारा चंद थर्माणी,रेणुका गौतम सहित तमाम प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार मौजूद रहे।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!