आज सुबह पुलिस थाना डलहौजी के पुलिस दल ने पुखरी मोड़ नजदीक बनीखेत, मे नाकाबंदी की थी और नियमित वाहनों की चेकिंग कर रहे थे । उसी समय एक निजी बस HP 68 A 0122, जो भरमौर से पालमपुर की तरफ जा रही थी को पुलिस दल ने चेकिंग के लिए रोका
बस में सीट नंबर चार पर बैठे हुए व्यक्ति भागमल पुत्र स्व धनपत गाँव नेरा डाकघर सूलयाली तहसील नूरपुर जिला कांगड़ा, से 454 ग्राम चरस बरामद की गयी जिस पर उपरोक्त भागमल के खिलाफ पुलिस थाना डलहौजी मे मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 20 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है । मामले की पुष्टि करते हुए चम्बा की पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मोनिका ने बताया कि आरोपी को मौका से गिरफ्तार कर लिया गया है तथा आगामी जाँच जारी है ।
			










