सोलन -जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हमले को अंजाम देने वाले आतंकवादी आदिल अहमद डार के समर्थक कश्मीरी छात्र की बद्दी में गिरफ्तारी के बाद रविवार को सोलन पुलिस ने नौणी विश्वविद्यालय में अध्ययनरत दो कश्मीरी युवकों को गिरफ्तार लिया है। 22 वर्षीय पीरजादा ताबिश व 19 वर्षीय आकिब उसूल की गिरफ़्तारी की अधिकारिक रूप से पुष्टि हो गयी है | पुलिस ने आईपीसी की धारा-153 बी के तहत मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है |
कथित तौर पर इन दोनों छात्रों ने एक विवादित पोस्ट फेसबुक पर डाली थी। इनमें से एक युवक फोरेस्ट्री एवं दूसरा एमएससी का छात्र है। नौणी विश्वविद्यालय के छात्रों के खिलाफ चंबाघाट के नीरज भारद्वाज की शिकायत पर मामला दर्ज । ये दोनों छात्र विश्वविद्यालय के होस्टल में रहते हैं। बताया जा रहा है कि गत शनिवार रात को होस्टल में हल्का-फुल्का हंगामा हो गया था।
इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने इन दोनों छात्रों की सुरक्षा के मद्देनजर इन्हें आधी रात को ही अपने गेस्ट हॉउस शिफ्ट कर दिया था। बहरहाल, पुलिस द्वारा हिरासत में लिए दोनों कश्मीरी छात्रों के लैपटॉप एवं मोबाइल फोन की गहनता से जांच की जा रही है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने इसे बेहद गुप्त रखा। कहा जा रहा है कि इन दोनों कश्मीरी छात्रों को गिरफ्तार करने से पहले सोलन के सदर थाना लाया गया, लेकिन इसके बाद पुलिस ने इन्हें कहीं गुप्त स्थान रखा था , जहां पर दोनों से पूछताछ की जा रही थी ।अब इन दोनों की अधिकारिक रूप से पुष्टि हो गयी है
मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक सोलन मधुसूदन शर्मा ने की है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने पूछताछ के लिए दो कश्मीरी छात्रों को हिरासत में लिया था । सूत्रों की मानें तो इन छात्रों ने बीते वर्ष कोई पोस्ट अपनी फेसबुक आईडी पर डाली थी, जिसके संदर्भ में पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। माना जा रहा है कि पुलिस द्वारा जिला के अन्य विश्वविद्यालयों में भी आगामी दिनों में छापेमारी की जा सकती है।वही पुलिस ने युवको के मोबाइल व लैपटॉप जप्त कर लिए है |