( धनेश गौतम ) हिमाचल प्रदेश में फरवरी माह में मौसम ने बर्फबारी व
तापमान में रिकार्ड तोड़ दिया है। एक दिन धूप खिलने के बाद फिर बर्फबारी
शुरू हुई है और भारी बर्फबारी व बारिश की चेतावनी के बीच प्रदेश में हाई
अलर्ट जारी कर दिया गया है। तापमान में भारी गिरावट आई है और प्रदेश के
केलांग में दिन के समय सबसे कम माईनस 11 तापमान रिकार्ड किया गया है जो रात को माईनस 15 तक पहुंच सकता है।
फरवरी माह में तापमान गिरने ने रिकार्ड स्थापित किया है। प्रदेश में 18 व 21 फरवरी को ऊपरी क्षेत्र में भारी बर्फबारी व निचले क्षेत्र में भारी बारिश होने की मौसम विभाग ने चेतावनी दी है। उधर लाहुल में खराब मौसम के बीच मूरिंग-नैनगार सड़क के समीप गवाड़ी में ग्लेशियर के गिरने से फुट ब्रिज शतिग्रस्त हो गया है। सोमवार दोपहर बाद प्रशासन इस घटना की सूचना मिली है। एसडीएम सुभाष गौतम ने बताया कि गवाड़ी के समीप ग्लेशियर गिरने से फुट ब्रिज के शतिग्रस्त होने की सूचना है। उन्होंने बताया कि मौसम खुलने के बाद प्रशासन की एक टीम घटना स्थल का दौरा करेगी।
बताया जा रहा है कि यहां लाखों का नुकसान हुआ है। उधर कुल्लू जिले में मौसम के एक बार फिर खराब होने पर जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। उपायुक्त यूनुस ने बताया कि आगामी दो-तीन दिनों तक मौसम के खराब रहने और ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी तथा निचले इलाकों में बारिश की आशंका है। इसको देखते हुए जिलावासी और पर्यटक विशेष ऐहतियात बरतें। बर्फबारी के दौरान ऊंचे क्षेत्रों और हिमखंड की आशंका वाली जगहों पर न जाएं। खराब मौसम में नदी-नालों से दूर रहें।
उपायुक्त ने कहा कि आजकल मंडी-मनाली हाईवे के चौड़ीकरण का कार्य भी जोरों पर है। बारिश के दौरान कुछ जगहों पर हाईवे पर चट्टानें गिरने की आशंका भी रहती है। लिहाजा, वाहन चालक भी सावधान रहें और रात के समय बारिश में ऐसे स्थानों पर वाहन न चलाएं। हिमाचल प्रदेश में 18 और 21 फरवरी को भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान सामान्य से 1 से 2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।
केलांग में सबसे कम न्यूनतम तापमान माइनस 11.0 डिग्री सेल्सियस और ऊना में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के अनुसार 18 और 21 फरवरी को मध्यम और ऊंचाई वाले स्थानों पर भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी दी गई है। जबकि मैदानी और कम ऊंचाई वाले भागों में ओलावृष्टि होने की चेतावनी भी दी है। प्रदेश के विभिन्न विभागों मेंशिमला में न्यूनतम तापमान 3.7 डिग्री सेल्सियस,सुंदरनगर 3.7,भूंतर 0.8,कल्पा 4.0,धर्मशाला 3.8,ऊना 7.5,नाहन 4.5,पालमपुर और सोलन 3.0,मनाली-2.8,कांगड़ा 6.0, मंडी 7.2, बिलासपुर 7.0, हमीरपुर 7.4,चंबा 4.4,डलहौजी 2.4 और कुफरी-0.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।