हिमाचल सरकार ने सोमवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 7 आईएएस और 29 HAS अधिकारियों के तबादले किए थे। इसके बाद मंगलवार सुबह पुलिस विभाग में बड़ा बदलाव किया गया है। अधिसूचना के अनुसार कुल 7 IPS और 35 HPS अधिकारी बदले गए हैं।
बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग के निर्देशों पर यह तबादले किए जा रहे हैं। हाल ही में आयोग ने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि जो भी अधिकारी मई 2017 से पहले किसी पद पर तैनाती के बाद उसी पद पर कार्यरत है उन्हें तुरंत सम्बंधित लोकसभा क्षेत्र से तबादला कर दूसरे क्षेत्र में भेज दें। इनमे ज्यादातर डीएसपी स्तर के अधिकारी बदले गए हैं।