बर्फ पर फिसल कर नदी में गिरी कार प्रिंसिपल सहित दो की मौत , तीन घायल

आज शाम पुलिस थाना किहार मे सूचना मिली कि एक अल्टो गाड़ी नंबर HP81-1307 जो चंबा से भांदल से की तरफ जा रही थी, गगल मोड़ (समीप कैंथली) मे दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है और सड़क से लगभग 50 मीटर नीचे खड्ड मे गिर गयी है । सूचना मिलते ही पुलिस थाना किहार से एक पुलिस दल मौके के लिए रवाना हुआ और वहाँ पहुँच कर स्थानीय लोगों की मदद से उपरोक्त गाड़ी मे सवार पांचों व्यक्तियों को दुर्घटना स्थल से निकाल कर स्थानीय चिकित्सालय किहार के लिए ले गए ।

उपरोक्त गाड़ी मे सवार पाँच व्यक्तियों के नाम 01.  चालक नरेंद्र सपुत्र नेक राज गाँव जलोट डाकघर संघनी उम्र 29 वर्ष, 02.  सुभाष सपुत्र प्रेम लाल खनेई डाकघर भांदल उम्र 40 वर्ष, 03.  राजेश कुमार सपुत्र अमर सिंह गाँव कौंडी डाकघर संघनी, 04  नूर मुहम्मद सपुत्र सुवारु गाँव विदवाड़ डाकघर संघनी तहसील सलूनी जिला चंबा उम्र 50 वर्ष तथा 05.  निर्मल सपुत्र केसरी सिंह गाँव छतड़ी डालघर शाहपुर जिला कंगड़ा उम्र 57 वर्ष (Principal GSSS Bhandal), हैं जिनमे से नूर मोहम्मद तथा निर्मल सिंह को चिकित्सक महोदय ने मृत घोषित कर दिया है और नरेंद्र तथा सुभाष को इलाज़ हेतु जिला अस्पताल चंबा के लिए रेफ्फर कर दिया है । अन्वेषन के दौरान पता चला है कि उपरोक्त दुर्घटना चालक की तेज रफ़्तारी तथा लापरवाही के कारण हुई है जिस पर चालक नरेंद्र कुमार के खिलाफ पुलिस थाना मे भारतीय दंड साहिन्ता की धारा 279, 337, 304A के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया जा रहा है ।

You may also likePosts

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!