( जसवीर सिंह हंस ) केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने गुरुवार को शिमला के जुब्बड़हट्टी हवाई अड्डे से शिमला से चण्डीगढ़ के लिए वीडियो कॉन्फ्रेसिंग द्वारा हेलिकॉप्टर उड़ान को हरी झण्डी दिखाकर राष्ट्र के लिए उड़ान-2 योजना का शुभारंभ किया।इस अवसर पर नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से लोगों को सम्बोधित करते हुए सुरेश प्रभु ने कहा कि उड़ान-2 योजना हिमाचल प्रदेश के लोगों को बीमारी तथा अन्य आपात स्थिति के समय बेहतर हवाई सम्पर्क प्रदान करने के साथ-साथ आम लोगों को भी सुविधाजनक व आरामदायक सुविधाएं प्रदान करेगी।
उन्होंने कहा कि आज का दिन राज्य के विकास के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में अंकित होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में यह प्रदेश प्रगति और समृद्धि के मार्ग पर तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार राज्य के तीव्र विकास के लिए हर संभव सहायता प्रदान कर रही है।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा उड़ान-2 प्रदेश के पर्यटन विकास को बढ़ावा देने में वरदान सिद्ध होगी तथा इस सुविधा से प्रदेश में देशी और विदेशी पर्यटकों को आकर्षित किया जा सकेगा।केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री द्वारा देश के लिए उड़ान-2 योजना का हिमाचल में शुभारंभ करने के लिए आभार व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य में 63 हवाई हेलीपेड विद्यमान हैं तथा शिमला व मण्डी जिला के कंगनीधार में हेलीपेड हैं। उन्होंने कहा कि मण्डी जिले के हवाई अड्डे के निर्माण के लिए ओ.एल.एस सर्वेक्षण किया गया रहा है।
जय राम ठाकुर ने कहा कि उड़ान-2 के तहत चण्डीगढ़ से प्रातः 10 बजे उड़ान रवाना होगी और 10ः30 बजे शिमला पहुंचेगी तथा शिमला से 10ः55 पर रवाना होकर 11ः25 पर चण्डीगढ़ पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि आरम्भ में सप्ताह में तीन दिन यह उड़ान होगी तथा दो सप्ताह पश्चात सप्ताह में छः उड़ाने होंगी। उन्होंने कहा कि एक तरफ का किराया 2880 रुपये होगा ताकि आम लोग भी इस सेवा का लाभ उठा सकें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शिमला-चण्डीगढ़ के अतिरिक्त उड़ान-2 योजना के तहत शिमला-कुल्लू और शिमला-धर्मशाला के लिए भी ऐसी सुविधा आरम्भ की जाएगी, जिससे राज्य में सभी प्रमुख पर्यटन स्थलों को हवाई सम्पर्क सेवाएं सुनिश्चित हो सकेगी। इससे न केवल क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को बड़े पैमाने पर बढ़ावा मिलेगा, परन्तु राज्य की आर्थिकी भी सुदृढ़ होगी। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री को राज्य में हवाई सम्पर्क को मजबूत करने के लिए हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव पर्यटन राम सुभाग सिंह ने कहा कि उड़ान-2 के अंतर्गत पर्यटकों और अन्य यात्रियों के लिए सप्ताह में शिमला से चण्डीगढ़ छः दिन हेलिकॉप्टर सेवाएं संचालित की जाएगी। शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, सांसद वीरेन्द्र कश्यप, महापौर कुसुम सदरेट, एच.पी.टी.डी.सी की प्रबंध निदेशक कुमुद सिंह, मुख्यमंत्री के प्रमुख निजी सचिव एवं विशेष सचिव विनय सिंह, निदेशक सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग हरबंस सिंह ब्रेसकॉन तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।