राज्य सरकार लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पहले ताबड़तोड़ तबादलों में लगी हुई है। वीरवार को भी दो आईएएस अधिकारियों के अलावा 17 एचएएस बदले गए हैं। डिविजनल कमिश्नर मंडी के पद से विकास लाबरू की ट्रांसफर इसी पद पर कांगडा की गई है। हिमाचल लोकसेवा आयोग में संयुक्त सचिव के पद पर तैनात एकता काप्टा को अब सचिव की जिम्मेदारी दी गई है।
हमीरपुर के अतिरिक्त उपायुक्त रतन गौतम को चंबा मेडिकल कॉलेज में अतिरिक्त निदेशक, नगर निगम धर्मशाला के अतिरिक्त आयुक्त प्रभात चंद को एसी टू डिविजनल कमिश्नर के पद पर बदला गया है। उद्योग विभाग के अतिरिक्त निदेशक जितेंद्र सेंजटा का तबादला कृषि व ग्रामीण विकास बैंक लिमिटेड में प्रबंध निदेशक के पद पर किया गया है। हिमुडा के कार्यकारी निदेशक नरेश ठाकुर को एडीएम प्रोटोकॉल शिमला, एसी टू डिविजनल कमिश्नर कांगड़ा विनय धीमान का तबादला अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी हमीरपुर किया गया है।
एसी टू डीसी मंडी राजकिशन को जिला पर्यटन अधिकारी चंबा, एक्साइज विभाग के अतिरिक्त आयुक्त प्रशांत सरैक को प्रबंध निदेशक (प्रशासन व प्रोजैक्टस) स्मार्ट सिटी शिमला, गृह व स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव कैलाश चंद को खाद्य आपूर्ति विभाग में संयुक्त निदेशक के पद पर ट्रांसफर किया गया है। शिमला नगर निगम के संयुक्त आयुक्त विकास सूद का तबादला एक्साइज विभाग में संयुक्त आयुक्त के पद पर किया गया है। मंडी के एसडीएम डॉ. मदन कुमार की ट्रांसफर एसी टू डीसी कांगड़ा किया गया है। शिमला मंडलायुक्त के सहायक सहायक आयुक्त अजीत कुमार भारद्वाज को अतिरिक्त कार्यभार सौंपे गए हैं।
हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ हरीश गज्जू को धर्मशाला नगर निगम में सहायक आयुक्त की जिम्मेदारी भी दी गई है। चंबा के जिला पर्यटन अधिकारी राम प्रसाद का तबादला एसी टू डीसी मंडी किया गया है। खाद्य आपूर्ति विभाग में संयुक्त निदेशक के पद पर तैनात अनिल कुमार को शिमला नगर निगम में संयुक्त आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है। मुख्यमंत्री के उप सचिव नरेश कुमार को उद्योग विभाग में संयुक्त निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। काजा के एसडीएम जीवन नेगी को अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। सरकार ने कैप्टन राजेंद्र सिंह राठौर व मनोज तोमर के तबादले रद्द किए हैं।