आज पंडित जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय चंबा से पुलिस थाना सदर चंबा मे मिली कि चिकित्सा महाविद्यालय मे छ: लोगों को उनके पड़ोसियों द्वारा इलाज़ हेतु अस्पताल मे लाया गया है जो सभी बेहोशी की हालत मे हैं । सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंचा और पूछताछ करने पर पाया कि उपरोक्त सभी व्यक्ति रात को अपने नए मकान मे सोये थे और अंगीठी जलायी हुई थी । कमरा बंद होने के कारण उन सभी को अंगीठी की गैस लग गयी थी और सुबह उनके पड़ोसियों ने उन्हे वहाँ से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया ।
उपरोक्त लोगो की पहचान – (1) जगिया राम सपुत्र ध्याना गाँव कुठेड़ डाकघर रुणकोठी तहसील भरमौर जिला चंबा उम्र 62 वर्ष (2) पींजी पत्नी जगिया राम (3) रणजीत पुत्र मनोज कुमार (जगिया राम का सपुत्र) गाँव कुठेड़ (4) राखी पुत्री मनोज कुमार (5) सीलू पुत्री मनोज कुमार (6) कमाल पुत्र धनिया गाँव उरेई, के रूप मे हुई है जिसमे जगिया और पींजी को छोड़कर सभी बच्चे हैं जो 11 से 15 वर्ष के हैं । उपरोक्त जगिया की इलाज़ के दौरान मृत्यु हो गयी है और अन्य का इलाज़ जारी है जो सभी खतरे से बाहर हैं । इसी सूचना पर पुलिस थाना भरमौर मे दंड प्रक्रिया सहिंता की धारा 174 के अंतर्गत कार्यवाही अमल मे लायी जा रही है और साथ ही पुलिस थाना भरमौर का एक दल इस घटना के तथ्यों का जायजा लेने के लिए घटनास्थल (उरोक्त के मकान) के लिए रवाना हो चुका है ।