लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। हिमाचल में मतदान 19 मई को होगा। मतगणना 23 मई होगी। रविवार को मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने लोकसभा चुनाव की तिथियों का ऐलान किया। हिमाचल में लोकसभा चुनाव एक चरण में होंगे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्य चुनाव आयोग ने कहा कि इस बार ईवीएम मशीनों की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. आज से ही आचार संहिता लागू हो गई है. किसी भी तरह की नियम उल्लघन पर कार्रवाई. सभी उम्मीदवारों को अपनी संपति और शिक्षा का ब्यौरा देना होगा. फॉर्म 26 भरना होगा. उन्होंने कहा कि लाउड स्पीकर का इस्तेमाल रात 10 से सुबह छह तक बंद रखना होगा. हमारा फोकस ध्वनि प्रदूषण को कम करना है. सीआरपीएफ को बड़ी संख्या में तैनात किया जाएगा.
चुनाव आयुक्त ने बताया कि इस बार 90 करोड मतदाता, 10 लाख मतदान केन्द्रों पर मतदान करेंगे। इस बार 18-19 साल के युवा वोटरों की संख्या करीब डेढ़ करोड़ बढ़ी है। इसके साथ ही सभी मतदान केन्द्रों पर वीवीपीएटी मशीन लगेगी। वीवीपीएटी बंडल की निगरानी जीपीएस से होगी। मतदान करने के बाद सभी को पर्ची मिलेगी। ईवीएम में उम्मीदवारों की तस्वीरें भी होगी। मतदान के 48 घंटे पहले प्रचार बंद हो जाएगा।
11 अप्रैल को पहले चरण में 91 सीटों पर होगा चुनाव
18 अप्रैल को दूसरे चरण में 97 सीटों पर होगा चुनाव
23 अप्रैल को तीसरे चरण में 115 सीटों पर होगा चुनाव
29 अप्रैल को चौथे चरण में 71 सीटों पर होगा चुनाव
6 मई को पांचवे चरण में 51 सीटों पर होगा चुनाव
12 मई को छठे चरण में 59 सीटों पर होगा चुनाव
19 मई को सातवें चरण में 59 सीटों पर होगा चुनाव
23 मई चुनाव परिणाम आयेंगे