( धनेश गौतम ) लाहुल-स्पीति में भारी मार्च माह में भी भारी बर्फबारी का दौर जारी है। लाहुल स्पीति इस समय पांच से 9 फुट बर्फ के आगोश में समाया हुआ है। सोमवर को भी लाहुल में बर्फबारी हुई और आज मंगलवार को धूप खिलते ही घाटी चांदी जैसे चमक उठी है। लाहुल के प्रसिद्ध समाज सेवी हीराम गौड ने बताया कि सोमवार को लाहुल के उपमंडल उदयपुर में लगभग पांच इंच ताजा बर्फबारी हुई है ।
उन्होंने बताया कि लोगों ने गोभी की पनीरी लगाने के लिए बेल्चे से खेत मॆ कुछ जगह बर्फ भी हटाना शुरू कर दी थी लेकिन लगता है यहां के निवासियों को अभी प्रकृति की और झेलनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि बर्फबारी के बाद दूर से देखने में यह तस्वीर कितनी अच्छी लगती है मगर लाहुल में रहने वाले लोग ही इसकी तकलीफ समझ सकते हैं , हालांकि बर्फबारी भी कृषि प्रधान लाहुल के लिए अत्यंत आवश्यक है मगर बहुत ज्यादा बर्फबारी ने यहां का जनजीवन प्रभावित कर रखा है। उधर जिला मुख्यालय केलांग में भी 5 इंच ताजा हिमपात हुआ है और जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित है।