हिमाचल प्रदेश कांग्रेस में चारों संसदीय क्षेत्र के लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों को लेकर कई दिनों से माथापच्ची चल रही है लेकिन शुक्रवार देर शाम को केंद्रीय आलाकमान ने मंडी और शिमला संसदीय क्षेत्र के कर दिए हैं घोषित उम्मीदवारों में शिमला संसदीय क्षेत्र से धनीराम शांडिल तथा मंडी संसदीय क्षेत्र से आश्रय शर्मा का टिकट फाइनल हो गया है वहीं कांगड़ा और हमीरपुर में अभी भी माथापच्ची बरकरार है । इन दोनों सीटों को फिलहाल होल्ड कर दिया गया है। यानी कि इन दोनों ही सीटों पर किसी एक नाम पर आम सहमति नहीं बन पाई है।
मंडी से आश्रेय शर्मा और शिमला से धनीराम शांडिल का नाम तय हो चुका है लेकिन कांगड़ा और हमीरपुर संसदीय सीट में एक राय नहीं बन पाई है। इसका सीधा मतलब है कि अगले 2 या 3 दिनों तक कांगड़ा और हमीरपुर को लेकर यथास्थिति बनी रहेगी।