उपमंडल चुराह की ग्राम पंचायत भवन भराड़ा में हुई चोरी के मामले में पुलिस द्वारा चार आरोपितों को बुधवार को तीसा न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उक्त आरोपितों को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। अब पुलिस द्वारा उक्त आरोपितों से गहनता के साथ पूछताछ की जाएगी।
गौरतलब है कि 31 मई की मध्य रात्रि चोरों द्वारा पंचायत घर में सेंधमारी की गई थी। चोर दो एलईडी सहित पंचायत घर में लगे सीसीटीवी कैमरे चुरा लिए गए थे। इसकी शिकायत पंचायत सचिव देवराज ने पुलिस में की थी। देवराज ने पुलिस को बताया था कि पहली जून को वह किसी समारोह में था। इस दौरान उसे चौकीदार की कॉल आई कि पंचायत घर का ताला टूटा हुआ है तथा वहां से कुछ सामान भी गायब है, जिस पर पंचायत सचिव दोपहर करीब तीन बजे पंचायत घर पहुंचा तो पाया कि पंचायत घर से दो एलईडी व सीसीटीवी कैमरे गायब थे। इस पर पुलिस द्वारा चोरों की धरपकड़ के लिए जाल बिछाना शुरू किया। चोरी के आरोपित चुराह के भराड़ा, कल्हेल, तीसा तथा डियूर के पाए गए। इन्हें जिला चंबा के विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया गया था।
ये चोर सीसीटीवी सहित एलईडी तो चुरा कर ले गए थे लेकिन हड़बड़ाहट में सीपीयू नहीं ले जा पाए थे। पुलिस ने जब सीपीयू की हार्ड डिस्क में सुबूत खंगालने की कोशिश की तो उन्हें सुराग लग गया, जिसके बाद पुलिस ने उक्त आरोपितों को विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया था।
एसएचओ तीसा सन्नी गुलेरिया ने बताया कि चोरी के आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें तीन दिन का पुलिस रिमांड मिला है। पुलिस चोरी के आरोपितों से यह भी पता लगाने की कोशिश करेगी कि कहीं उनके तार कहीं और से तो नहीं जुड़े हैं।