पांवटा साहिब से छुट्टियां मनाने गए एक परिवार लौटते समय सड़क हादसे का शिकार हो गया। हादसे में मां की मौत हो गई है। जबकि बाप-बेटे बुरी तरह से घायल हो गए है। वहीं बेटी को भी हल्की चोटें आई है। घायलों को ईलाज के लिए पांवटा साहिब सिविल अस्पताल से प्राथमिक उपचार देकर हायर सैंटर रेफर कर दिया गया है।
हादसा बीती रात पांवटा साहिब के साथ उत्तराखंड की ढकरानी के नजदीक पेश आया। यहां एक कार और ट्रक की जबरदस्त टक्कर हो गई है। हादसे में पांवटा साहिब के एक परिवार की महिला की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं दो गंभीर रूप से घायल है और एक लड़की को हल्की चोटे आई है। बताया जा रहा है कि परिवार छुट्टियां मनाने बाहर गया था। तभी पांवटा साहिब वापिस लौटते समय ढकरानी के पास सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया। ढकरानी के पास कार को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार पांवटा साहिब के शमशेरपुर के रहने वाले परिवार की महिला विनिता पत्नी दीपक की मौत हो गई। जबकि दीपक व उनके बेटे इंशात की हालत गंभीर बताई जा रही है। जबकि उनकी बेटी की हालत ठीक है।
बताया जा रहा है कि टक्कर के बाद कार में आग लग गई थी, जिसके बाद वहां स्थानीय युवाओं ने बड़ी मशक्कत के बाद कार सवार लोगों को बाहर निकाला। गंभीर हालत में सिविल अस्पताल पांवटा पहुंचाया, जहां महिला की मौत हो गई। जबकि परिवार के 2 सदस्य बाप-बेटा की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। हादसे की पुष्टि करते हुए पांवटा साहिब अस्पताल में ड्यूटी पर कार्यरत डॉ सुधी गुप्ता ने बताया कि परिवार में महिला की मौत हो गई है। जबकि अन्य दो लोगों की हालत गंभीर है, जो रिश्ते में बाप बेटा है, जिन्हें सिविल अस्पताल पांवटा साहिब से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। वहीं पुलिस भी मामले की जांच कर रही है।