पुलिस थाना चुवाड़ी में दूरभाष द्वारा सूचना मिली कि हटली(द्रमण) के पास एक गाड़ी जो अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गहरी खाई में गिर गया।
उपरोक्त सूचना पर पुलिस चौकी सिहुंता का पुलिस दल मौका के लिए रवाना हो गया। मौका पर पहुंचा तो पाया कि एक स्पार्क गाड़ी नंबर Hp 39b 6691 जिसे बालो सुपूत्र मुंशी राम निबासी गॉव व डाकघर हटली तहसील भटियात जिला चम्बा चला रहा था ,जो हटली के पास पहुंचने पर अचानक गाड़ी अनियंत्रित होकर नीचे गहरी खाई में गिर गई ।
गाड़ी में उस समय चार अन्य व्यक्ति सवार थे जिनके नाम रिजल सुपूत्र बालो राम 2 नरेश कुमार सुपूत्र स्व० श्री कीकर सिंह 3 मीनाक्षी पत्नी नरेश कुमार 4 राशवी सुपुत्री रविंद्र कुमार उपरोक्त सभी निवासी गॉव व डाकघर हटली तहसील भटियात जिला चम्बा । उपरोक्त दुर्घटना में घायलो को उठाकर CH अस्पताल शाहपुर ले जाया गया । जबकि दुर्घटना में रिजल सुपूत्र बालो राम व नरेश कुमार सुपूत्र स्व० श्री कीकर सिंह की मौका पर ही मृत्यु हो गयी थी ।जिनका शव -विछेदन के लिए मौका से उठाकर CH अस्पताल शाहपुर ले जाया गया।
अन्वेषण के दौरान पाया कि यह हादसा उपरोक्त गाड़ी चालक बालो राम की तेज रफ्तारी व लापरवाही की बजह से हुआ है जिस पर पुलिस थाना चुवाड़ी में भारतीय दण्ड सहिंता की धारा 279,304(A) के अन्तगर्त गाडी चालक बालो राम के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है।